DDN SPORTS INFO | डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर आयोजित कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप में 'सुपर सन्डे' को खेले गए पांच मुकाबले, दर्शकों को मिला रोमांच का भरपूर डोज़

देवरी, बुधगांव, नरिया, कोरोना वॉरियर्स पुलिस-3 और संगम स्पोर्ट्स ने जीते अपने मुकाबले, सांसों को रोक देने वाला रहा चौथा मैच

डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर आयोजित 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021' में सुपर संडे को पांच मैच खेले गए। हर एक मैच में दर्शकों को रोमांच का भरपूर डोज़ मिला।सभी टीमों के प्लेयर्स ने खेल भावना के साथ गेंद और बल्ले का ज़बरदस्त गेम दिखाया। विजेता टीमों ने मैच के साथ दर्शकों का दिल भी जीता। हर मुकाबले में ऑर्गेनाइज़िंग कमेटी के मेम्बर्स समर्पण के साथ टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर है

पहले मैच में देवरी के देवेंद्र ने ठोंके 84 रन

पहला मैच शाहपुर और देवरी के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी देवरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरो में देवेंद्र के 84 रनों की बदौलत 03 विकेट पर 160 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी शाहपुर की टीम 112 रन में ऑलआउट हो गई। इस तरह देवरी ने 49 रन से जीत दर्ज की। दूसरा मैच हर्राटोला और बुधगांव के मध्य खेला गया। हर्राटोला ने निर्धारित 08 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। जवाबी पारी में बुधगांव ने अपेक्षित लक्ष्य 02 विकेट खोकर मात्र 04 ओवर में ही हासिल कर लिया। तीसरे मैच में चिचरिंगपुर और नरिया के बीच भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी की नरिया टीम ने 08 ओवर में चार बल्लेबाज खोकर 130 रन बनाए। अमित ने ताबड़तोड़ 41 रन की पारी खेली। टारगेट का पीछा करने उतरी चिचरिंगपुर की टीम 05 विकेट पर 64 रन ही बना सकी। मैच में नरिया ने 66 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। 

रोमांच की हदों को पार कर गया चौथा मैच

सुपर संडे का चौथा मैच ज़बरदस्त रोमांच से भरा रहा। कोरोना वॉरियर्स पुलिस-3 और अमरपुर के बीच हुआ यह मैच जिले के क्रिकेट लवर्स को लंबे समय तक याद रहेगा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोरोना वॉरियर्स पुलिस-3 की टीम ने निर्धारित 08 ओवर में 94 रन बनाए। बल्लेबाज भूपेंद्र ने शानदार अर्धशतक जड़ा। लक्ष्य हासिल करने उतरी अमरपुर की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन महज़ 02 रन से टीम को हार का सामना करना पड़ा। अमरपुर को अंतिम 06 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे, लेकिन पुलिस टीम के गेंदबाज ने कसी हुई लाइन से गेंदबाजी कर टीम को जीत दिला दी। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की ओर से मैन ऑफ द मैच भूपेंद्र को टी-शर्ट गिफ्ट की गई। 



अंतिम मुकाबले में सहजपुरी स्पोर्ट्स ने दर्ज की जीत

दिन का अंतिम मैच सहजपुरी और संगम स्पोर्ट्स इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सहजपुरी टीम ने 08 ओवर में 5 विकट खोकर 75 रन बनाए। जवाबी पारी में संगम स्पोर्ट्स इलेवन ने सातवें ओवर की अंतिम बॉल पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। संगम ने 08 विकेट से मैच जीतकर टूर्नामेंट में दावेदारी बरकरार रखी है। ऑर्गेनाइज़िंग कमेटी मेंबर हबीब-उर-रहमान खान (बॉबी), इंद्रपाल, आदिश जैन, अविनाश, हर्ष, शनि, मन्नू, लकी सहित अन्य ने मैचों के दौरान व्यवस्थाएं संभाली।

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image