DDN Sports | डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए चार मुकाबले; कोरोना वॉरियर्स पुलिस के नीरज ने 18 गेंदों पर बनाई सेंचुरी, खेली 124 रनों की तूफानी पारी

  • Todays Matches | देवरी Vs शाहपुर (विनर : शाहपुर), डिंडौरी अधिवक्ता संघ Vs कोर्ट इलेवन (विनर : कोर्ट इलेवन), कोरोना वॉरियर्स पुलिस Vs नवोदय विद्यालय (विनर : पुलिस), पत्रकार इलेवन Vs MPEB इलेवन (MPEB)

  • कोरोनाकाल में जिले के नागरिकों को अपनी बेजोड़ चित्रकारी से जागरूक करने वाले पेंटर दशरथ सिंह राठौर को मिला 'कोरोना वॉरियर' सम्मान
  • डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर खेले जा रहे 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021' में मंगलवार को चार मुकाबले हुए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेले गए मैचों में काफी संख्या में दर्शकों ने गेंद और बल्ले का रोमांचक गेम देखा।पहला मैच देवरी और शाहपुर के बीच खेला गया। देवरी ने निर्धारित 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 62 रन बनाए।  जवाबी पारी खेलने उतरी शाहपुर की टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस दौरान DCA के प्रेसिडेंट राकेश सिहारे, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रवेश कनोजे, एडवोकेट यूके पटेरिया, एडवोकेट इरफान मलिक, पत्रकार पंकज शुक्ला आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर है।


कोर्ट में जिरह करने वालों ने मैदान में जड़े चौके-छक्के

दूसरा मैच डिंडौरी अधिवक्ता संघ और कोर्ट इलेवन के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अधिवक्ता संघ के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 05 विकेट पर 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोर्ट इलेवन ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 06 ओवर में ही मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच राजकुमार ने 45 रनों की पारी शानदार पारी खेली। उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की ओर से टी-शर्ट गिफ्ट की गई। मैच के दौरान खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन पर अतिथियों और दर्शकों ने ईनामी राशि देकर जमकर प्यार लुटाया। 


नीरज के बल्ले से निकला टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक

कोरोना वॉरियर्स पुलिस और नवोदय विद्यायल के बीच खेले गए तीसरे मैच में कई रिकॉर्ड बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस ने 10 ओवर में 148 रन बनाए। नीरज ने मात्र 18 गेंदों पर टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जड़कर कीर्तिमान स्थापित किया। टीम के कप्तान चंद्रकिशोर सिरामे ने ओपनिंग की और अंत तक टिके रहे। जवाबी पारी खेलने उतरी नवोदय विद्यालय की टीम 70 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच नीरज को डिंडौरीडॉटनेट के एडिटर-इन-चीफ रामकृष्ण गौतम व पत्रकार रविराज बिलैया की ओर से कैश प्राइज और एडवोकेट इंदीवर कटारे, पत्रकार प्रकाश मिश्रा व पत्रकार नाज़नीन पठान के हाथों टी-शर्ट भेंट की गई। 

चौथे मैच में पत्रकार इलेवन और MPEB इलेवन की भिड़ंत 

दिन का चौथा और अंतिम मैच पत्रकार इलेवन और MPEB इलेवन के बीच हुआ। इसमें MPEB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और दोनों ओपनर्स की हाफ सेंचुरी की बदौलत 08 ओवर में 19.50 की औसत से ताबड़तोड़ 156 रन बनाए। पत्रकार इलेवन के गेंदबाज MPEB के सिर्फ दो बल्लेबाजों को ही आउट कर सके। जवाबी पारी खेलने उतरे पत्रकार इलेवन के ओपनर दीपक ताम्रकार और हरिहर पाराशर ने अच्छी शुरुआत दी। दीपक के आउट होने के बाद रवि राज बिलैया ने कुछ आकर्षक शॉट खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन टीम 08 ओवर में 85 रन ही जुटा सकी। 


होनहार पेंटर दशरथ सिंह राठौर को किया गया सम्मानित

चौथे मैच के समापन के बाद नगर के होनहार पेंटर दशरथ सिंह राठौर को 'कोरोना वॉरियर' सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने कोरोनाकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेजोड़ चित्रकारी के जरिए नागरिकों को जागरूक किया। दशरथ इसाफ बैंक मैनेजर श्री सोंधिया, वरिष्ठ खिलाड़ी सुधील बरमैया, पत्रकार राजेश विश्वकर्मा आदि ने सम्मानित किया। मैच के दौरान ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मेंबर नदीम खान, हबीब-उर-रहमान खान, इंद्रपाल, आदिश, गौरव, भुवन, बेटू मरकाम आदि ने व्यवस्थाएं संभाली। 

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image