DDN Cric Info | कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप के सेकंड राउंड में गुरुवार को खेले गए तीन मुकाबले, डॉमिनेटर्स इलेवन, ब्रदर्स इलेवन और हेवन सेवन ने दर्ज की जीत

  • कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की स्याह अवधि के बाद आयाेजित टूर्नामेंट में दिन-ब-दिन बढ़ रहा गेंद और बल्ले का रोमांच
  • डॉमिनेटर्स इलेवन और किंग्स इलेवन के बीच खेले गए मुकाबले में डॉमिनेटर्स के गेंदबाज राम ने ली टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक 
  • डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की स्याह अवधि के बाद डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड (कल्पना स्टेडियम) में आयोजित 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021' में दिन-ब-दिन गेंद और बल्ले का रोमांच बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को टूर्नामेंट के सेकंड राउंड की शुरुआत हुई, जिसमें तीन मुकाबले खेले गए। इनमें डॉमिनेटर्स इलेवन, ब्रदर्स इलेवन और हेवन सेवन ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड में हुए लीग मैचों में 64 टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई। इनमें से 32 टीमों ने जीत दर्ज कर सेकंड राउंड में एंट्री ली। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर है।




डॉमिनेटर्स इलेवन के राम ने गिराए लगातार तीन विकेट

सेकंड राउंड में आज का पहला मैच डॉमिनेटर्स इलेवन और किंग्स इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने 10 ओवर में 08 विकेट पर 146 रन बनाए। डॉमिनेटर्स के गेंदबाज राम ने लगातार तीन विकेट झटककर टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक अपने नाम की। जवाबी पारी में डॉमिनेटर्स ने 06 बल्लेबाज खोकर अंतिम ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम के बल्लेबाज राजवीर कटारे ने 97 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की ओर से टी-शर्ट गिफ्ट की गई। साथ ही पहली हैट्रिक लेने वाले राम को इसाफ बैंक की ओर से मोमैंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।

ब्रदर्स इलेवन ने सिद्ध इलेवन-2 को 09 विकेट से हराया 

आज का दूसरा मैच ब्रदर्स इलेवन और सिद्ध इलेवन-2 के बीच खेला गया। इसमें सिद्ध इलेवन-2 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 90 रन बनाए। मैच में एक वक्त ऐसा भी था, जब सिद्ध इलेवन-2 ने 05 ओवर में मात्र 18 रन की स्कोर किया। फिर 6वें ओवर से बल्लेबाजों ने कुछ रन बनाना शुरू किया। 91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रदर्स इलेवन ने सिर्फ एक विकट पर ही मैच जीत लिया। ब्रदर्स इलेवन के आशीष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

तीसरे मैच में कोरोना वॉरियर्स पुलिस-2 ने दर्ज की जीत

दिन के तीसरे मैच में कोरोना वॉरियर्स पुलिस-2 और हेवन सेवन के बीच टक्कर हुई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोरोना वॉरियर्स पुलिस टीम के बल्लेबाज 12 ओवर में 87 रन ही बना सके। जवाब में हेवन सेवन की टीम ने 06 विकट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच दिनेश को जिले के ट्रैफिक इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर राहुल तिवारी,  सूबेदार कुंवर सिंह, डिंडौरीडॉटनेट के एडिटर-इन-चीफ रामकृष्ण गौतम, जर्नलिस्ट रवि राज बिलैया और सीनियर क्रिकेटर एडवोकेट सुदील बरमैया ने टी-शर्ट गिफ्ट की। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी से हबीब-उर-रहमान खान, नदीम खान, लकी अली, इंद्रपाल, आदिश जैन, आजाद खान सहित अन्य मेंबर्स मौजूद रहे।

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image