Cricket Update | डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप' में आज हुए तीन मैच; क्वार्टर इलेवन, पुलिस-2 और पुलिस लाइन कोरोना वॉरियर्स-2 विनर

  • पुलिस लाइन के बल्लेबाज शिवम ने 30 गेंदों पर 07 छक्कों और 09 चौकों की मदद से बनाए 81 रन, सुनील ने लगातार जड़े तीन सिक्सर
  • संगम स्पोर्ट्स 23 रन पर ऑलआउट, बनाया टूर्नामेंट का सबसे कम स्कोर; क्वार्टर इलेवन के गेंदबाज देवांशु ने झटके 04 विकेट
  • डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर खेले जा रहे 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप' में रविवार को तीन मैच खेले गए। इनमें क्वार्टर इलेवन, पुलिस-2 और पुलिस लाइन कोरोना वॉरियर्स-2 की टीमें विनर रहीं। सुपर संडे के मुकाबले देखने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में दर्शक जुटे। हर मैच में खिलाड़ियों ने अनुशासन के साथ खेल कौशल का प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत में कैनरा बैंक के मैनेजर संजय कुमार ने क्वार्टर इलेवन और संगम स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले की शुरुआत कराई। आज हुए मैचों के दौरान डिंडौरी भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिहं राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, कोतवाली थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे, सीनियर क्रिकेटर एडवोकेट सुदील बरमैया, डिंडौरीडॉटनेट के एडिटर-इन-चीफ रामकृष्ण गौतम, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर है।

संगम स्पोर्ट्स ने बनाया टूर्नामेंट का न्यूनतम स्कोर

क्वार्टर इलेवन और संगम स्पोर्ट्स के बीच खेले गए पहले मुकाबले में क्वार्टर इलेवन ने विरोधी टीम को निर्धारित 10 ओवर में 91 रन का लक्ष्य दिया। सलामी बल्लेबाज आयुष ने 05 छक्कों और 05 चौकों की मदद से 57 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी संगम स्पोर्ट्स की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पॉवेलियन वापस लौट गए। इस तरह पूरी टीम 23 रन के अल्प स्कोर पर सिमट गई। क्वार्टर इलेवन के गेंदबाज देवांशु ने 04 विकेट झटके। आयुष को बेहतरीन हाफ सेंचुरी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की ओर से टी-शर्ट गिफ्ट की गई।

पुलिस ने वकीलों को दिया 166 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य

दिन का दूसरा मैच पुलिस-2 और कोर्ट इलेवन के बीच खेला गया। इसमें पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वकीलों के सामने 165 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाया। टीम के ओपनर राहुल ने 09 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों का सामना किया। जवाबी पारी खेलने उतरी कोर्ट इलेवन की टीम 84 रन ही बना सकी और 82 रन के बड़े अंतर से मैच गंवा दिया। टीम के बल्लेबाज दीपक ने 49 रनों की पारी खेलकर काफी हद तक संकट से उबारने का प्रयास किया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। पुलिस की ओर से 60 रन बनाने वाले राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

176 रन के जवाब में 92 पर सिमटी MPEB की टीम

आज का तीसरा और आखिरी मैच पुलिस लाइन कोरोना वॉरियर्स-2 और MPEB इलेवन के बीच हुआ। इसमें पुलिस लाइन ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज शिवम ने 30 गेंदों पर 81 रन बनाए। उन्होंने पारी में 07 छक्के और 09 चौके जड़े। फर्स्ट डाउन बैटिंग करने आए सुनील ने लगातार 03 छक्के जड़कर मैच का मजा बढ़ाया। जवाबी पारी खेलने उतरी MPEB की टीम का पहला विकेट 10 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद छोटे-छोट अंतराल के बाद विकेट गिरते रहे और टीम सिर्फ 92 रन ही बना सकी। MPEB के अजय ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। पुलिस लाइन के शिवम को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, सुनील को लगातार तीन सिक्सर मारने के एवज में सूबेदार कुंवर सिंह ने ₹501 की प्राइज मनी प्रदान की। 


Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image