City Cricket | डिंडौरी के एक्सीलेंस ग्राउंड पर कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज; पहले मैच में मड़ियारास ने जोगी टिकरिया को 68 रनों से हराया, 05 विकेट लेने वाले रामाधार मैन ऑफ द मैच

  • जिपं अध्यक्ष ज्योति धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, SDOP रवि प्रकाश कोल, सिटी कोतवाली इंचार्ज सीके सिरामे, DCA प्रेसिडेंट राकेश सिहारे आदि रहे मौजूद
  • डिजिटल डिंडौरी का ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडाॅटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड पर शुक्रवार से 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट' की शुरुआत हुई। पहले मैच में मड़ियारास ने जोगी टिकरिया को 68 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत से आगाज किया। मैच के पहले भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत व SDOP रवि प्रकाश कोल औपचारिक रूप से बल्ला थामा और पार्षद रीतेश जैन व पूर्व पार्षद रजनीश राय ने गेंदबाजी की। टूर्नामेंट के शुभारंभ पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, DCA अध्यक्ष व पूर्व खिलाड़ी राकेश सिहारे सहित ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मेंबर्स व काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे। डिजिटल डिंडौरी का ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडाॅटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर है। ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि 16 जनवरी से हर दिन 03 मैचेस खेले जाएंगे। मैच की शुरुआत सुबह 10 बजे की जाएगी। टूर्नामेंट में 50 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

मड़ियारास ने 15 ओवर में जड़ दिए 180 रन

टूर्नामेंट के पहले मैच में मड़ियारास की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 180 रन जड़ दिए। मड़ियारास ने पहले ओवर से ही रनों की झड़ी लगा दी। ओपनर दीपक ने 69 और भानू ने 46 रनों की पारी खेली। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोगी टिकरिया की टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने शुरुआती 06 ओवर में 76 रन जोड़े, लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। कप्तान और ओपनर बलराम ने 53 और हर्षिल ने 26 रन बनाए। मड़ियारास के गेंदबाज रामाधार ने 03 ओवर में 08 रन देकर 05 विकेट झटके। जोगी टिकरिया के सभी खिलाड़ी 12 ओवर में 113 रन पर आउट हो गए। मैच में मोनू चौहान और कौशिक बर्मन ने कुशल अंपायरिंग की। घातक गेंदबाजी करने वाले रामाधर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष ने टी-शर्ट गिफ्ट की। वहीं, सिटी कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे ने ₹500 कैश दिया।

कोरोना वॉरियर्स और नारी शक्ति का सम्मान

मैच के पहले ऑर्गेनाइजिंग कमेटी से डॉ. एसके पठान, नदीम खान, हर्षवर्द्धन कटारे, करामत अली, हबीब-उर-रहमान खान (बॉबी) आदि ने कोरोना वॉरियर्स और नारी शक्ति का सम्मान किया। कोतवाली में कॉन्स्टेबल बबीता तेकाम काे ₹1100 कैश और मोमेंटाे प्रदान किया गया। बबीता ने कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान नगर में उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्द्धन कटारे, अविनाश गोगिया और अभिनव कटारे ने किया।

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image