कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप | डिंडौरी के एक्सीलेंस ग्राउंड पर टूर्नामेंट के पांचवें दिन हुए तीन मुकाबले; क्वार्टर इलेवन, सिद्ध इलेवन और ड्रीम होम इलेवन ने जीते अपने-अपने मैच

  • Todays Match | क्वार्टर इलेवन Vs मिनी इलेवन (विनर : क्वार्टर), रेत यूनियन इलेवन Vs सिद्ध इलेवन (सिद्ध), ड्रीम होम Vs आजाद इलेवन (ड्रीम होम)

  • रोजाना बढ़ रहा दर्शकों में क्रेज, कोरोना योद्धाओं को समर्पित टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मैच का लुत्फ उठाने पहुंच रहे क्रिकेट लवर्स

  • डिजिटल डिंडौरी का ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडाॅटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी 

डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर आयोजित कोरोना योद्धाओं को 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021' के पांचवें दिन तीन मुकाबले खेले गए। इनमें क्वार्टर इलेवन, सिद्ध इलेवन और ड्रीम होम इलेवन ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट लवर्स में लगातार क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में रोजाना दर्शक ग्राउंड पहुंच रहे हैं। बहरहाल, टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला मैच क्वार्टर इलेवन और मिनी स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। क्वार्टर इलेवन ने टॉस जीतकर का पहले बल्लेबाजी करते हुए 02 विकेट खोकर निर्धारित 10 ओवर में 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिनी स्पोर्ट्स 07 ओवर में महज 59 रन पर ऑलआउट हो गई। क्वार्टर इलेवन के आशू को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। डिजिटल डिंडौरी का ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडाॅटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर है।

सिद्ध इलेवन ने रेत यूनियन को 31 रन से हराया

दिन का दूसरा मैच रेत यूनियन इलेवन और सिद्ध इलेवन के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्ध इलेवन ने 10 ओवर में 08 विकट खोकर 134 रन बनाए। पुष्पेंद्र ने 71 रनों की ताबड़तोड़ खेली। मनीष नायक की कप्तानी में रेत यूनियन की टीम ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन बल्लेबाज 10 ओवर में 03 विकट पर 104 रन ही जोड़ सके। रेत यूनियन इलेवन यह मैच 31 रन हार गई। शानदार अर्धशतक जड़ने वाले पुष्पेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

12-12 ओवर का रहा तीसरा मैच, ड्रीम होम जीती

आज का तीसरा मैच ड्रीम होम इलेवन और आजाद इलेवन के बीच 12-12 ओवर का खेला गया। पहले खेलते हुए आजाद इलेवन ने 06 विकट पर 80 रन ही बना सकी। 81 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ड्रीम होम इलेवन ने 08 विकेट खोकर अंतिम ओवर में जीत दर्ज कर ली। मैच में 03 विकेट हासिल करने वाले वीरेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मेन ऑफ द मैच 3 विकेट लेने वाले बीरेंद्र को दिया गया। तीनों मुकाबलों के मैन ऑफ द मैच को टी-शर्ट गिफ्ट की गई। मैच में अंपायरिंग बेटू मरकाम और संजय जैन ने की। ऑर्गेनाइिजंग कमेटी से नदीम खान, करामात अली, लकी अली, साजिद पठान सहित अन्य मौजूद थे।

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image