डिंडौरी | जिपं CEO विश्वकर्मा ने डिंडौरी सहित अमरपुर और करंजिया जपं CEO व AE को जारी किया शो-कॉज नोटिस, लेबर एंगेजमेंट में प्रगति न होने पर जताई सख्त नाराजगी

  • डिंडौरी जिला पंचायत CEO अरुण कुमार विश्वकर्मा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए मनरेगा समेत अन्य योजनाओं में लेबर एंगेजमेंट बढ़ाने के निर्देश


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


डिंडौरी जिला पंचायत CEO अरुण कुमार विश्वकर्मा ने गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। इसमें जनपद पंचायत डिंडाैरी सहित अमरपुर और करंजिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEO) व सहायक यंत्री (AE) के नाम शो-कॉज नोटिस जारी करने को कहा गया। इन जनपदों में लेबर एंगेजमेंट में कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिपं CEO ने सख्त हिदायत दी है। उन्होंने निर्माण कार्यों में मस्टररोल की संख्या नहीं बढ़ाने और लेबर बजट लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में श्रमिक नियोजन न करने पर नाराजगी व्यक्त की और सभी जनपद पंचायतों के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों (APO) को भी शो-कॉज नोटिस जारी को कहा। विश्वकर्मा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंचायतों में जारी निमार्ण कार्यों में रोजाना लेबर एंगेजमेंट बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रारंभ जन आंदोलन अभियान के तहत सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। बैठक में जिला पंचायत के APO पीआर टांडिया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री डीएस बघेल, परियोजना अधिकारी मनरेगा, आवास, स्वच्छ भारत मिशन सहित डिंडौरी, अमरपुर, समनापुर, मेहंदवानी और करंजिया जपं CEO आदि मौजूद थे।



  • Advertisement




14वें-15वें वित्त में सभी ग्राम पंचायतों में खर्च करें राशि


जिपं CEO अरुण कुमार ने 14वें-15वें वित्त में ग्राम पंचायतों में खर्च की जाने वाली राशि की समीक्षा की और सभी ग्राम पंचायतों में राशि सुनियोजित तरीके से खर्च करने के निर्देश दिए। विश्वकर्मा ने लंबित शिकायतों की जांच कर स्‍पष्‍ट अभिमत के साथ समय सीमा में जांच प्रतिवेदन भेजने को कहा। समय सीमा में जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के CEO's और AE's से कहा कि स्वच्‍छ भारत मिशन, मनरेगा और 15वें वित्त अभिसरण की राशि से स्वीकृत स्वच्‍छता परिसरों का निर्माण तय समय में पूर्ण कराएं।


Comments
Popular posts
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image