जरूरी सूचना | 12वीं स्टूडेंट्स के लिए डिंडौरी जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश; सुबह 08 बजे तक पहुंचें परीक्षा केंद्र, दो गज की दूरी का करें पालन

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


डिंडौरी जिले में 09 जून से शुरू हो रही हायर सेकंडरी परीक्षा के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी रावेंद्र मिश्रा ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार स्टूडेंट्स को सुबह 08 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है। एक्जाम सेंटर में रोल नंबर देखने की सुविधाजनक व्यवस्था रहेगी इसलिए अनावश्यक भीड़ न लगाएं। स्टूडेंट्स एक-दूसरे से 02 मीटर की दूरी मैंटेन करें, ज्यादा नजदीक न आएं, दूर रहकर बात करें और हाथ न मिलाएं। प्रवेश पत्र, पानी की बॉटल, मास्क, सैनिटाइजर, पेन, पेंसिल, स्केल आदि साथ लेकर आएं। परीक्षा के दौरान एक-दूसरे की पाठ्यसामग्री का उपयोग न करें और बॉटल से पानी मुंह लगाकर पीएं। परीक्षा केंद्र में आने से लेकर जाने तक मास्क लगाकर रखें। घर पर कम से कम तीन घंटे तक मास्क लगाने का अभ्यास अवश्य कर लें ताकि परीक्षा के दौरान असहज महसूस न हो। आंसरशीट जमा करने के बाद पर्याप्त दूरी बनाते हुए रूम से बाहर निकलें और सीधे घर जाएं।


यहां देखें जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश की कॉपी



Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image