हमें नाज है तुम पर | शहडोल के गोहपारू क्षेत्र में DSP की ऑफिशियल ड्यूटी के साथ जी-जान से सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहीं शहपुरा की सोनाली गुप्ता

  • शहडोल के गांव-गांव, घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांट रहीं सोनाली, ड्यूटी टाइम में निष्ठा और समर्पण के साथ शासकीय दायित्व भी कर रहीं पूरा



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


डिंडौरी जिले के शहपुरा की सोनाली गुप्ता वर्तमान में शहडोल जिले में DSP का दायित्य निभा रही हैं। गोहपारू थानाक्षेत्र में मुस्तैदी से शासकीय दायित्वों का निर्वहन करती हुई सोनाली कोरोना के संकट काल में सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही हैं। पुलिस को मिले 'कोरोना वॉरियर' के तमगे का मान रखती हुई सोनाली लगातार जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही हैं। साेनाली का कहना है, कोरोना संक्रमण काल में लागू लॉकडाउन के कारण गांव-देहात के लोगों को खाने-पीने की भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। गांवों में अधिकतर मजदूर रहते हैं और गुजर-बसर के लिए यहां-वहां मजदूरी करके जैसे-तैजे दो वक्त का राशन जुटा पाते हैं। देशसेवक होने के नाते हमारा यह भी फर्ज है कि समाज के वंचित लोगों की यथाशक्ति मदद करें। इसी सोच के साथ मैंने खुद जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का बीड़ा उठाया है।



जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां जाकर बढ़ाया मदद का हाथ


कोरोनावायरस के संकट में जहां बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट गए। वहीं, ऐसे लोग भी हैं जो कुछ न कुछ करके जीवनयापन कर रहे हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए DSP सोनाली गुप्ता और उनकी टीम ने हाथ बढ़ाया है। हमने आज तक पुलिस की गाड़ी में लाठी, बंदूक व अन्य सुरक्षा सामग्री ही रखे हुए देखे हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान सरकारी वाहन में राशन सामग्रियों का भंडार भरा है। आमतौर पर पुलिस का वाहन देखते ही लोग दूर भागने लगते हैं, लेकिन सोनाली की गाड़ी पहुंचते ही लोग दौड़कर आ खड़े होते हैं। सोनाली उन्हें फिजिकल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का महत्व बताते हुए अनाज समेत अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं देती हैं। शहडोल के गोहपारू थाने में DSP सोनाली गुप्ता की कार्यशैली ने क्षेत्र में फैली अनेक नकारात्मक रूढ़ियों को तोड़ने का काम भी किया है। व्यक्तिगत प्रयासों से सोनाली अब सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचा चुकी हैं। उन्होंने स्वयं के खर्च पर कई Quintal अनाज खरीदकर लोगों में बांटा है। वे अनाज के पैकेट बनाकर हर दिन क्षेत्र के विभिन्न गांवों के जरूरतमंदों तक स्वयं पहुंचा रही हैं।



Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image