डिंडौरी के रास्ते दुनिया की सैर करने निकले स्विट्जरलैंड के जोनाथन

  • इंटरनेट से मिली अमरकंटक रूट की जानकारी, अब तक पाकिस्तान-अफगानिस्तान समेत कई देशों की यात्रा कर चुके हैं जोनाथन



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


'मैंने इंटरनेट पर देखा-पढ़ा था कि अमरकंटक बहुत खूबसूरत स्थान हैं। यहां से नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है। इसी वजह से मैंने वर्ल्ड टूर के लिए यहां से होकर जाने का रास्ता चुना। इस रास्ते पर मैंने डिंडौरी की प्राकृतिक सुंदरता भी देखी। यह शहर और इसके आसपास के गांव काफी सुंदर हैं।' यह कहना है स्विट्जरलैंड के निवासी जोनाथन का। जोनाथन साइकिल से दुनिया की सैर पर निकले हैं। डिंडौरी-करंजिया के रास्ते होकर वो अमरकंटक पहुंचे और वहां से छत्तीसगढ़ की ओर निकल गए। जोनाथन ने कहा, मुझे दुनिया घूमना मेरे बचपन का शौक है। एडवेंचर ट्रिप्स मुझे काफी पसंद हैं। साइकिल जैसे साधन से छोटे-छोटे लेकिन प्राकृतिक और सुंदर स्थलों को देखने में आसानी होती है। मैं 10 साल का था, तब तय किया था कि एक दिन खुद के दम पर दुनिया की सैर करूंगा। मैं स्विट्जरलैंड से फ्लाइट लेकर मुंबई आया। मैप के आधार पर वहां से अमरकंटक का रास्ता चुना और डिंडौरी-करंजिया पहुंचा। यहां के बाजार से मैंने जरूरत की चीजें लीं और आगे बढ़ा। मैं अप्रैल में स्विट्जरलैंड से निकला था। अब तक एशिया में बांग्लादेश, अफगानिस्ता, पाकिस्तान, ओमान आदि देशों का टूर कर चुका हूं। भारत का टूर करने के बाद किसी अन्य देश के बारे में सोचूंगा। 


Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image