2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण समाप्त, ग्रहण के बाद लोगों ने पवित्र नदी नर्मदा में डुबकी लगाई


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


डिंडौरी समेत देश के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह सूर्य ग्रहण देखा गया। मध्यप्रदेश, ओडिशा, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण देखा गया। यह इस दशक का अंतिम सूर्यग्रहण था। साल 2019 का यह आखिरी सूर्यग्रहण खत्म हो चुका है। देश के अलग-अलग हिस्सों में सूर्यग्रहण देखा गया। सूर्यग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 57 मिनट तक चला। यह खंडग्रास सूर्यग्रहण है और यह सूर्य ग्रहण पौष मास की अमावस्या पर लगा है। 



करीब 60 साल बात लगे अनोखे सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा देखें इस वीडियो में...



सूर्यग्रहण समाप्त होते ही श्रद्धालुओं ने लगाई मां नर्मदा में पवित्र डुबकी


साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज सुबह करीब 10 बजकर 57 मिनट पर खत्म हो गया। सूर्य ग्रहण के बाद स्नान के लिए डिंडौरी जिले के विभिन्न मां नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। ग्रहण का सूतक काल खत्म होने के बाद मंदिरों में शुद्धिकरण भी किया गया।माना जाता है कि ग्रहणकाल बीत जाने के बाद नदी या सरोवर स्नान के बाद दान करना महत्वपूर्ण होता है।



डिंडौरी जिले में पवित्र मां नर्मदा के तटों पर लगा भक्तों का मेला


सूर्यग्रहण के बाद डिंडौरी जिले के मुख्य डेमघाट, मालपुर घाट, कोसमघाट में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आज पूरे देश में नदियों के किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां पर लोगों ने नर्मदा में स्नान और फिर दान किया। कोसमघाट पर स्नान के लिए आज बड़ी संख्या में लोग जुटे। भयंकर ठंड के बावजूद स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।


सूर्यग्रहण के बाद मां रेवा में पवित्र डुबकी का वीडियो यहां देखें...



Comments
Popular posts
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image