इंटरनेशनल संवाद-ट्राइबल कॉन्क्लेव में मंडला जिले के लोक कलाकारों ने लिया हिस्सा

हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक परम्परा को जमशेदपुर में आयोजित काॅनक्लेव में मिली सराहना


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/मंडला/जमशेदपुर


डिंडौरी-मंडला क्षेत्र की आदिवासी कलाएं और परंपरा पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र हैं। इस क्षेत्र के लोक कलाकारों ने कई बड़े मंचों पर अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। इसी क्रम में हाल ही में जमशेदपुर में आयोजित पांच दिनी इंटरनेशनल संवाद-ट्राइबल कॉन्क्लेव में मंडला जिले के लोक कलाकारों ने लिया हिस्सा और अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। 



मंडला जिले के चार ट्रेडिशनल हीलर्स और छह लोक कलाकारों ने टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर में आयोजित इंटरनेशनल काॅनक्लेव में जिले के गोंड-बैगा जनजाति की उपचार प्रथा, वन-औषधियों और उनके उत्पादों को प्रदर्शित किया। सभी कलाकार जिले की समृद्ध कला और सभ्यता का परिचय देकर देशभर से आए प्रतिनिधियों के बीच सराहना का पात्र बने। 



मवई विकासखंड के कलाकार चरन परते, रुकमणी सुरेश्वर, पूरन सिंह पन्द्रे, कमलेश मार्को, शोभाराम परस्ते और शिवा भारती ने ट्राइबल कल्चर सेंटर में आयोजित प्रेरणा : आदिवासी समुदायों के बीच सामूहिक संघर्ष, बलिदान और सफलता की अविष्सनीय कहानियों से सीखना सत्र में प्रस्तुती दी। इन कलाकारों ने सुमरनी की प्रस्तुति दी, जिसे काफी सराहना मिली।


गोपाल मैदान में देश के विभिन्न राज्यों और विभिन्न देशों के ट्रेडिशनल हीलर्स ने अपनी देश् चिकित्सा पद्धतियों का जीवंत प्रदर्शन किया। साथ ही नुस्खों और उत्पादों का स्टाॅल लगाया। मंडला जिले के ट्रेडिशनल हीलर्स ने भी स्टॉल लगया। इसमें गजेन्द्र गुप्ता, लता सैयाम, सुरेश कुमार मरावी और करन सिंह ध्रुर्वे ने अपने क्षेत्र की वन-औषधियों समेत अन्य उपयोगी उत्पादों का प्रदर्शन किया। 


Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
डिंडौरी | जिपं CEO विश्वकर्मा ने डिंडौरी सहित अमरपुर और करंजिया जपं CEO व AE को जारी किया शो-कॉज नोटिस, लेबर एंगेजमेंट में प्रगति न होने पर जताई सख्त नाराजगी
Image