STUDENTS MARCH | बजाग और गाड़ासरई कॉलेज की समस्याओं को लेकर NSUI की अगुवाई में डिंडौरी में निकाली गई तीन किलोमीटर की जनजागरण पदयात्रा, निराकरण के लिए स्टूडेंट्स ने SDM को सौंपा ज्ञापन

  • बजाग कॉलेज का टेंडर पास हुए काफी समय बीता, ठेकेदार निष्क्रिय; जल्द प्रारंभ कराया जाए निर्माण कार्य
  • गाड़ासरई व बजाग कॉलेज में फिलहाल कला संकाय, अगले सत्र से शुरू कराएं विज्ञान और वाणिज्य संकाय
  • स्टूडेंट्स की विभन्न मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरे विधायक ओमकार सिंह मरकाम, पदयात्रा में हुए शामिल



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की अगुवाई में बजाग और गाड़ासरई कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को डिंडौरी में शासकीय चंद्रविजय कॉलेज से कलेक्टोरेट परिसर तक तीन किलोमीटर की जनजागरण पदयात्रा निकाली गई। बजाग कॉलेज का निर्माण और गाड़ासरई व बजाग कॉलेज में विज्ञान व वाणिज्य संकाय प्रारंभ कराने सहित अन्य मांगों को लेकर सैकड़ों स्टूडेंट्स ने पैदल मार्च करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर SDM रजनी वर्मा को ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स के समर्थन में विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी सड़क पर उतरे और प्रशासन से निराकरण के लिए निवेदन किया। जनजागरण पदयात्रा को बजाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोकेश पटेरिया सहित तमाम कांग्रेसियों का भी समर्थन मिला।



इन मांगों को लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों स्टूडेंट्स 👇

• बजाग कॉलेज भवन का टेंडर पास हुए लंबा अरसा बीत चुका है, लेकिन ठेकेदार की निष्क्रियता के कारण निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ। कालेज भवन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।

• वर्तमान में कॉलेज की तीन कक्षाओं में 200 से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं, जबकि क्लासरूम में इतनी जगह नहीं है। भवन की हालत भी काफी जर्जर हो चुकी है। इसलिए खाली पड़े पुराने तहसील भवन में कक्षाएं संचालित की जाएं।

• बजाग और गाड़ासरई में अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिल चुकी है, लेकिन अनूसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को नहीं मिली। इन्हें भी जल्द से जल्द स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाए।

• बजाग और गाड़ासरई कॉलेज में अभी सिर्फ कला संकाय की ही पढ़ाई हो रही है। अगले सत्र से विज्ञान संकाय और वाणिज्य संकाय भी प्रारंभ कराया जाए।

• बजाग कॉलेज के स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के लिए डिंडौरी पर निर्भर रहना पड़ता है। इससे युवाओं को काफी दिक्कतें होती हैं। लिहाजा बजाग में परीक्षाएं आयोजित की जाएं। 

• कई बार आवेदन-निवेदन के बावजूद कॉलेज में स्पोर्ट्स मटेरियल्स और कंप्यूटर सेट उपलब्ध नहीं कराए गए। स्टूडेंट्स के लिए तत्काल अपेक्षित सामग्री प्रदान की जाए।





Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image