SCHOOL UPDATES | राजूषा हायर सेकंडरी स्कूल डिंडौरी में छात्रसंघ चुनाव; 10वीं के कुलदीप काशिव स्कूल कैप्टन और 9वीं के रचित गवले बने वाइस कैप्टन, 9वीं की आकृति टांडिया चुनी गईं सेक्रेटरी



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

राजूषा हायर सेकंडरी स्कूल डिंडौरी में छात्रसंघ के चुनाव कराए गए। इसमें 10वीं के कुलदीप काशिव को स्कूल कैप्टन और 9वीं के रचित गवले को वाइस कैप्टन चुना गया। वहीं, 9वीं की आकृति टांडिया सेक्रेटरी चुनी गईं। वोटिंग सिस्टम के ज़रिए प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स ने वोट डालकर स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, सेक्रेटरी सहित हाउस कैप्टन भी चुने। प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव कारण के कारण चुनाव कुछ महीने देरी से हुए। स्टूडेंट्स में हेल्दी कॉम्पिटिशन के लिए उन्हें यैलो, ग्रीन, रेड और ब्ल्यू हाउस में बांटा गया। यैलो हाउस के कैप्टन शोभन सरोते और काकुल मरकाम वाइस कैप्टन बने। रेड हाउस की कैप्टन अंकिता यादव और वाइस कैप्टन दुर्गेश नंदिनी को चुना गया। ग्रीन हाउस कैप्टन ईशान राज और वाइस कैप्टन पलक ठाकुर रहे। वहीं, ब्ल्यू हाउस की कैप्टन जसप्रीत सिंह सैनी बनी और आयुष बछलहा वाइस कैप्टन चुने गए। स्कूल के प्राचार्य और स्टाफ ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और स्कूल प्रबंधन का भरपूर सहयोग करने की उम्मीद जताई। नवनिर्वाचित स्टूडेंट्स को नर्सरी के बच्चों ने उपहार स्वरूप फूल दिए और प्राचार्य व हाउस टीचर ने बैच लगाकर सम्मानित किया।














Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image