DDN UPDATE | डिंडौरी पुलिस कंट्रोल रूम में दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ, SP संजय सिंह ने बिछिया चौकी प्रभारी SI मनोज त्रिपाठी को दिया 'केंद्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक'



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) में 'समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता' विषय पर गुरुवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बिछिया पुलिस चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी को SP संजय सिंह ने 'केंद्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक' प्रदान कर सम्मानित किया। SI मनोज को हाल ही में पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतर सेवाओं के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय पदक के लिए चुना गया था। यह पदक प्राप्त करने वाले वह आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले के पहले पुलिसकर्मी हैं। सेमिनार के अवसर पर जिला पुलिस बल के तमाम अधिकारी उपस्थित थे।



समाज में अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस का संवेदनशील होना ज़रूरी

सेमिनार के शुभारंभ पर SP संजय सिंह ने कहा कि समाज में अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस का वंचित वर्ग के प्रति संवेदनशील होना बहुत ज़रूरी है। समाज के कमजोर वर्गों के प्रति पुलिस संवदेनशील होकर काम करे। उन्होंने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस किसी भी प्रभाव में आए बिना तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज करे। साथ ही निष्पक्ष और ठोस विवेचना पर भी फोकस करना चाहिए। आमजन को न्याय दिलाने में पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर बारीकी से कार्यवाही को अंजाम दे, तभी 'देशभक्ति जनसेवा' का ध्येय वाक्य चरितार्थ होगा। SP ने कहा कि समाज का संतुलन बनाए रखने के लिए पुलिस का निस्वार्थ और निष्पक्ष होना आवश्यक है। उन्होंने अपराध कायमी से लेकर विवेचना, अभियोग-पत्र दाखिल करने और न्यायालयीन कार्यवाही में होने वाली त्रुटियों के कारण अभियुक्तों को मिलने वाले लाभ के बारे में भी जागरूक किया।




Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image