DDN UPDATE | डिंडौरी जिला अस्पताल के आयुष्मान मित्र गौरव ठाकुर ने रिकॉर्ड 10 हज़ार कार्ड बनाकर जिले में किया टॉप, भाजपा जिलाध्यक्ष और CMHO ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

  • आयुष्मान भारत योजना के तीन साल पूरे होने पर जिला अस्पताल में हेल्थ कैम्प का आयोजन, सर्वाधिक कार्ड बनाने वाले आयुष्मान मित्रों को किया गया पुरस्कृत



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

आयुष्मान भारत योजना के तीन साल पूरे होने पर गुरुवार को डिंडौरी जिला अस्पताल में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान सबंधित कार्यक्षेत्र में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आयुष्मान मित्रों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी और भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के आयुष्मान मित्रों और विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (VLE) को उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और आगे भी बेहतर कार्य की उम्मीद जताई। साथ ही योजना के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर गोपाल ठाकुर, रिकॉर्ड 10 हज़ार कार्ड बनाकर जिले में टॉपर रहे आयुष्मान मित्र गौरव ठाकुर और 1314 कार्ड बनाकर ग्राम रोजगार सहायकों में अव्वल गंभीर पड़वार के कार्यों की भी विशेष रूप से सराहना की।



जिले के सभी CHC के आयुष्मान मित्रों का उम्दा प्रदर्शन 

डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर गोपाल ठाकुर ने बताया कि जिला अस्पताल के आयुष्मान मित्र गौरव ठाकुर ने जिले में सर्वाधिक 10 हज़ार कार्ड बनाए हैं। वहीं, CHC शहपुरा के आयुष्मान मित्र उमेश असाटी ने 7 हज़ार, CHC मेहंदवानी के आयुष्मान मित्र मयंक तिवारी ने 4500 और CHC समनापुर के आयुष्मान मित्र लूपेश आर्मो ने 4400 आयुष्मान कार्ड बनाए। इसके अलावा जिला अस्पताल के आयुष्मान मित्र मानस चौरसिया, CHC अमरपुर के आयुष्मान मित्र राकेश कुमार, CHC विक्रमपुर के आयुष्मान मित्र कोमल मरावी, CHC बजाग के आयुष्मान मित्र जगत मरावी और CHC करंजिया के आयुष्मान मित्र संतोष यादव को भी बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के VLE देवकरण धुर्वे, ब्रजेश अवधिया व उदय ठाकुर और लोक सेवा केंद्र बजाग से पुनीत जैन, डिंडौरी से नीलेंद्र सिंगरहा और करंजिया से अजय जैन को भी पुरस्कृत किया गया। 



हेल्थ कैंप में किया गया सीनियर सिटीजंस का जनरल चेकअप

हेल्थ कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने जिले के सीनियर सिटीजंस का जनरल चेकअप किया। इसमें विशेष रूप से ब्लडप्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबीन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच कर उचित परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया, महामंत्री अवध राज बिलैया, पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, पूर्व महामंत्री जयसिंह मरावी, उपाध्यक्ष सुशीला मार्को, कार्यक्रम सहप्रभारी आशीष वैश्य, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नरबदिया मरकाम, पार्षद कुंवरिया मरावी, अशोक सरैया, आईटी सेल संयोजक पवन शर्मा, कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, मंडल उपाध्यक्ष आशीष सोनी, पार्षद मोहन नरवरिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।








Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image