POLITICAL UPDATE | डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम को प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने से रोकना कांग्रेस के लिए 'अपमान', भाजपा ने करार दिया 'पॉलिटिकल स्टंट'

  • विधायक मरकाम के 'ड्रामे' पर भाजपा और कांग्रेस ने दी अपनी-अपनी सफाई, जिपं अध्यक्ष ज्योति धुर्वे बोलीं- नौटंकी करना कांग्रेसियों की आदत
  • कांग्रेस कमेटी ने सुबखार कार्यालय में 05 ब्लॉक अध्यक्षों की मौजूदगी में की मीडिया से चर्चा, कहा : भाजपा के इशारे पर काम कर रहा प्रशासन



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव के पहले नगर आगमन पर सोमवार को शुरू हुआ राजनैतिक 'बखेड़ा' मंगलवार को भी जारी रहा। भाजपा और कांग्रेस ने मीडिया को आमंत्रित कर अपनी-अपनी सफाई दी। कांग्रेस ने कहा, पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के इशारे पर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री का अपमान किया। वहीं, भाजपा ने पूरे घटनाक्रम को 'पॉलिटिकल स्टंट' करार दिया। वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने भाजपा कार्यालय में पार्टी का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री के काफिले को गलत तरीके से राेकने की कोशिश कर विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने निंदनीय और अशोभनीय हरकत की है। 'नौटंकी' अब कांग्रेसियों की आदत बन चुकी है। विधायक के लगाए सभी आरोप निराधार हैं। उन्हें बाकायदा प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम का आमंत्रण दिया गया था। वह समय पर नहीं पहुंचे और बेवजह सड़क पर 'बखेड़ा' किया। वहीं, कांग्रेस कमेटी ने सुबखार कार्यालय में 05 ब्लॉक अध्यक्षों की मौजूदगी में अपना पक्ष रखा और विधायक मरकाम के साथ हुए प्रशासनिक बर्ताव को अपमानजनक बताया। बजाग ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पटेरिया ने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार किया। पार्टी पूर्व कैबिनेट मंत्री का अपमान जरा भी बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला प्रशासन को विधायक से माफी मांगनी होगी, वरना जिलेभर में बड़े आंदोलन को अंजाम दिया जाएगा।



जनता की आंखों में धूल झोंकना विधायक की फितरत : भाजपा जिलाध्यक्ष

भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि विधायक मरकाम हर बार शासकीय कार्यक्रमों के दौरान मीडिया मे बने रहने के लिए कोई न कोई बाधा उत्पन्न करते हैं, जबकि प्रशासन ने उन्हें हमेशा प्रोटोकॉल के तहत आमंत्रण दिया है। वह अक्सर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम करते हैं। भाजपा सरकार के जनहितैषी कार्यों में अवरोध पैदा करना उनकी फितरत बन चुकी है। जिलाध्यक्ष राजपूत ने कहा कि कल विधायक प्रभारी मंत्री की गाड़ी रोकने के लिए सड़क पर हंगामा करते नजर आए, फिर कुछ ही देर बाद मुस्कुराते हुए अन्य कार्यक्रम में शरीक हो गए। इससे जनता को भी सबकुछ साफ समझ में आ गया है। 



21 जुलाई को सरकार-प्रशासन का पुतला दहन करेगी कांग्रेस : लाेकेश पटेरिया

बजाग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पटेरिया ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के साथ अभद्र व्यवहार किया है। एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस वजह से कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। प्रशासन के अपमानजनक बर्ताव के विरोध में 21 जुलाई को कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर और गांव-गांव में सरकार का पुतला दहन करेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रेसमीट में डिंडौरी ब्लॉक अध्यक्ष जावेद इकबाल, गाड़ासरई ब्लॉक अध्यक्ष रमाकांत साहू, करंजिया ब्लॉक अध्यक्ष अयोध्या ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 



पूर्व सीएम कमल नाथ के सामने मेरा भी हुआ था अपमान : ज्योति प्रकाश धुर्वे

भाजपा कार्यालय में प्रेसमीट के दौरान जिपं अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने कहा कि विधायक ओमकार सिंह मरकाम याद करें, जब 24 फरवरी 2020 को शबरी जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और पूर्व प्रभारी मंत्री तरुण भनोत की मौजूदगी में मेरे साथ कैसा व्यवहार हुआ था..! उस कार्यक्रम के बारे में कांग्रेस ने मुझे न तो आंमत्रण दिया और न ही महोत्सव में जाने दिया गया। विधायक मरकाम को समझना चाहिए कि मैं भी आदिवासी वर्ग से हूं और जिला पंचायत अध्यक्ष हूं। जब एक आदिवासी महिला का अपमान हुआ था तब तो विधायक सहित सभी कांग्रेसी चुप रहे। 

भाजपा की प्रेसमीट में जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी, सह प्रभारी महेश धुमकेती, वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया, पूर्व विधायक डीसी उरैती, उपाध्यक्ष सुशीला मार्को, महेश पाराशर, महामंत्री अवधराज बिलैया, मंत्री कीर्ति गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी पवन शर्मा, सहप्रभारी आशीष वैश्य, सह कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, मंडल उपाध्यक्ष आशीष सोनी, मंडल मंत्री शैलेंद्र ठाकुर, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश छाबड़ा, भाजयुमो महामंत्री हर्षवर्धन कटारे, रामप्रकाश मिश्रा, भागीरथ उरैती, वंदना मानिकपुरी सहित अन्य भाजपाई उपस्थित थे। 

पूरा घटनाक्रम जानने के लिए पढ़ें विस्तृत खबर 👇

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image