NEWS WITH HOPE | राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर पेंड्रा से डिंडौरी नवीन रेल लाइन शुरू करने की मांग

  • अमरकंटक एक्सप्रेस (12853) दुर्ग से भोपाल तक चलती है, डिंडौरी या अमरकंटक के नागरिकों को नहीं मिलता लाभ क्योंकि दोनों शहरों में रेलवे लाइन ही नहीं



डीडीएन रिपोर्टर | नई दिल्ली/मंडला/डिंडौरी

डिंडौरी जिले को रेल लाइन से जोड़ने की मांग लेकर राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। मंडला निवासी सांसद ने रेल मंत्री को जानकारी दी कि मंडला जिले में रेल सेवा का संचालन हो रहा है, लेकिन विस्तारीकरण की दरकार है। वहीं, पड़ोसी जिला डिंडौरी आज तक रेल लाइन की राह देख रहा है। जबकि 2015-16 में यहां रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वे भी किया जा चुका है। रेल सेवा न होने से नागरिकों को आवागमन में परेशानी होती है। दूसरी ओर, मंडला के महाराजपुर से नैनपुर तक का रेल मार्ग बन चुका है, लेकिन अब तक शुरू नहीं हो पाया, लिहाजा जल्द ही रेल सेवा प्रारंभ की जाए। सांसद ने रेल मंत्री को मांगपत्र सौंपकर पेंड्रा से डिंडोरी-मंडला-घंसौर-गोटेगांव और मंडला-जबलपुर, मंडला-नागपुर, जबलपुर-बिलासपुर वाया मंडला नवीन रेल लाइन शुरू करने की मांग की। उन्होंने जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस को मंडला से प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया। रेल मंत्री ने सांसद की मांग पर गौर कर जल्द ही प्रस्तावों को गति देने का भरोसा दिलाया। मुलाकात के दौरान अभिनेता व गुरदासपुर से सांसद सनी देओल भी उपस्थित रहे।



2015-16 के बजट में सैंक्शन हुआ था रेल लाइन सर्वे

डिंडौरी जिले में रेल लाइन प्रारंभ करने के लिए 2015-16 के बजट में सर्वे सैंक्शन हुआ था। साथ ही 240 किलोमीटर के जबलपुर-पेंड्रा वाया डिंडौरी लाइन को भी केंद्र की मंजूरी मिल चुकी है। इसे लेकर 18 जनवरी को डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन (DDF) के बैनर तले नगर के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन को मुख्यमंत्री और रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। इसमें 'लोवर काॅस्ट ऑफ लॉजिस्टिक्स', 'चीपर पैसेंजर ट्रांसपोर्ट', 'प्रॉस्पैरिटी ऑफ मार्केट', 'एंप्लॉयमेंट', 'टूरिज्म' आदि सेक्टर का जिक्र करते हुए DDF ने रेलवे से जुड़े फायदे गिनाए थे। इंडियन रेलवेज़ वर्तमान में अमरकंटक एक्सप्रेस (12853) का संचालन कर रहा है, जो दुर्ग से भोपाल तक चलती है। लेकिन विडंबना देखिए कि डिंडौरी या अमरकंटक के नागरिकों को ट्रेन का लाभ ही नहीं मिलता क्योंकि इन शहरों में रेलवे लाइन है ही नहीं। डिंडौरी को रेल लाइन से जोड़ने पर न सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन सुधरेगा, बल्कि कई अन्य लाभ भी होंगे। जिले के हजारों लोगों को उनकी योग्यता के हिसाब से रोजगार मिलेगा और बड़े शहरों के निवेशक भी जिले की ओर आकर्षित होंगे।

यहां पढ़ें DDF की मांग से जुड़ी खबर 👇

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image