CoViD SAFETY | जिले के 42 वैक्सीनेशन केंद्रों पर बुधवार शाम तक 5448 हितग्राहियों को लगा कोरोना का टीका, डिंडौरी ब्लॉक में सर्वाधिक 1193 डोज की खपत

  • डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने के लिए हर ब्लॉक में नियुक्त किए नोडल ऑफिसर



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले में 30 जून तक चलने वाले कोरोना टीकाकरण महाभियान के तहत बुधवार को 42 केंद्रों पर 5448 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके डोंगरे ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए जारी महाअभियान में लक्ष्य के अनुरूप 100% वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। इसमें आज शाम 05 बजे तक 5448 लोगों को टीका लगाया गया है। सर्वाधिक 1193 डोज की खपत डिंडौरी ब्लॉक में हुई है। वहीं, शहपुरा ब्लॉक में 1031, अमरपुर में 690, करंजिया में 670, बजाग में 648, समनापुर में 627 और मेहंदवानी में 589 डोज लगाई गई हैं। जिले में टीकाकरण को लेकर नागरिकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। महाभियान के पहले दिन रिकॉर्ड 8073 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई गई थी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि जिले में टीकाकरण के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं।



कलेक्टर ने हर ब्लॉक में नियुक्त किए नोडल ऑफिसर

जिले में महाभियान के सफल संचालन के लिए कलेक्टर झा ने हर ब्लॉक में नोडल ऑफिसर नियुक्त किए हैं। डिंडौरी ब्लॉक की जिम्मेदारी जनपद CEO वर्षा झारिया को दी गई है। शहपुरा में जनपद CEO केके रैकवार, अमरपुर में CEO एएस कुसराम, बजाग में CEO स्वाति सिंह, करंजिया में CEO अशोक सावनेर, मेहंदवानी में CEO जीएस पांडेय, समनापुर में CEO पीआर टांडिया को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। सभी अधिकारी संबंधित ब्लॉक में टीकाकरण महाभियान की मॉनिटिरंग कर कलेक्टर को रिपोर्ट भेजेंगे। 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image