PUBLIC UTILITY | डिंडौरी की सबसे पुरानी बसाहट मां नर्मदा गंज में वार्ड-09 और 10 के बीच आजादी के बाद अब जाकर बनेगी सीसी रोड, विधायक और पार्षदों ने किया भूमिपूजन

  • वार्ड-09 के पार्षद रीतेश जैन के आग्रह पर स्थानीय पटेल परिवार ने नगर परिषद को लिखित में दान की अपनी जमीन

  • वरिष्ठ नागरिक कोमल पाठक के घर से मज़ार तक बनेगी 110 मीटर लंबी और 03 मीटर चौड़ी सड़क, बजट ₹2 लाख 80 हजार



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी की सबसे पुरानी बसाहट मां नर्मदा गंज में वार्ड-09 और 10 के बीच आजादी के बाद अब जाकर सीसी रोड का निर्माण हो सकेगा। विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, पार्षद रीतेश जैन, आबिद रजा खान (सैफी) आदि की मौजूदगी में गुरुवार को सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। पार्षद रीतेश जैन ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि वरिष्ठ नागरिक कोमल प्रसाद पाठक (मुम्मू) के घर से मज़ार तक बनने वाली सड़क के लिए स्थानीय पटेल परिवार ने नगर परिषद को लिखित रूप से अपनी जमीन दान में दी है। उनकी सहर्ष लिखित सहमति से आजादी के बाद पहली बार बहुप्रतीक्षित सीसी रोड के निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो सका है। इसकी लंबाई 110 मीटर, चौड़ाई 03 मीटर और बजट ₹2 लाख 80 हजार है। कोरोना कर्फ्यू समाप्त होते ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सड़क का काम प्रारंभ हो जाएगा। विधायक, नगर परिषद प्रशासन और पार्षदों ने दानदाता पटेल परिवार के सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया है। पंडित सुशील प्रसाद द्विवेदी के मंत्रोच्चार के बीच हुए भूमिपूजन में नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश पाराशर, पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश बर्मन, पार्षद जानकी बर्मन, राजेंद्र सोनकिया आदि उपस्थित थे। 

Comments
Popular posts
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image