NEGATIVE NEWS | शहपुरा के देवरी खुर्द में करंट लगने से 14 साल के किशोर की मौत, करंजिया के मूसामुंडी में अधेड़ ने लगाई फांसी और बजाग के तरेरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग पर वज्रपात



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शहपुरा/बजाग

डिंडौरी जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार को तीन नागरिकों की मौत हो गई। शहपुरा के देवरी खुर्द में कूलर के करंट से 14 साल के किशोर की मौत हो गई। वहीं, करंजिया के मूसामुंडी में 45 वर्षीय अधेड़ ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और बजाग के तरेरा गांव में वज्रपात के कारण 65 वर्षीय बुजुर्ग ने जान गंवा दी। शहपुरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरी खुर्द में आज सुबह कूलर का स्विच ऑन करते समय 14 वर्षीय अविनाश का हाथ बिजली के खुले तार पर पड़ गया और तेज झटका लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अखलेश दाहिया सहित पुलिस टीम ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

गाड़ासरई थाना क्षेत्र में पोस्टमार्टम हाउस न होने से परेशान होते हैं परिजन

इधर, बजाग ब्लॉक के ग्राम तरेरा माल के जंगलों में 65 वर्षीय अमर लाल यादव की लाश मिली। क्षेत्र में भारी बारिश और आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। तेज बरसात के कारण मृतक का शव कड़ी मशक्कत के बाद जंगल से बाहर लाया जा सका। करंजिया पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत सुबह के वक्त हुई है। दूसरी ओर, करंजिया ब्लॉक के ग्राम मूसामुंडी में हाईस्कूल के पास स्थित नीम के पेड़ पर 45 साल के रामचरण सैयाम ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का कारण अज्ञात है। परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले घरेलू मामलों के लेकर मृतक से कुछ कहा-सुनी हो गई थी। संभवत: रामचरण ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या की होगी। गाड़ासरई थाना क्षेत्र में पोस्टमार्टम हाउस की कमी के कारण परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग से इसकी व्यवस्था कराने की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल रवींद्र यादव सहित टीम ने पंचानामा बनाया और शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। 

Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Big Boss Season 17 | दिलचस्प कंटेस्टेंट, अट्रैक्टिव एक्टिविटीज और चैलेंजिंग टास्क का कंप्लीट कॉम्बो
Image