DDN UPDATE | डिंडौरी कृषि विभाग की प्रभारी SDO उर्मिला धुर्वे पर बजाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आरएल यादव ने लगाए मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना के आरोप

  • पीड़ित अधिकारी ने कलेक्टर रत्नाकर झा से की लिखित शिकायत, प्रभारी अधिकारी उर्मिला धुर्वे ने कहा : सभी आरोप झूठे और निराधार, मैं जांच के लिए तैयार



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी कृषि विभाग की प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (SDO) उर्मिला धुर्वे पर बजाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आरएल यादव ने मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शुक्रवार कलेक्टर रत्नाकर झा से लिखित शिकायत कर जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस पर उर्मिला धुर्वे ने डिंडौरीडॉटनेट से कहा कि सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। वह जांच के लिए तैयार हैं। उन्हें भरोसा है कि जांच में सच सामने आ जाएगा।

30 मई को रिटायर होंगे आरएल यादव

शिकायतकर्ता आरएल यादव ने अधिकारी पर मनमाने तरीके से सरकारी सेवा पुस्तिका में वसूली आदेश निरस्तीकरण को कैंसिल करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने बताया कि वह 30 मई को सरकारी सेवा से रिटायर हो रहे हैं। प्रभारी कृषि अनुविभागीय अधिकारी उर्मिला धुर्वे ने द्वेष भावना के कारण जनवरी-1999 से अक्टूबर-2020 तक का आदिवासी भत्ता और स्थाई भत्ता संबंधी वसूली आदेश पारित कर सेवा पुस्तिका में दर्ज कर दिया है, जबकि जबलपुर के संयुक्त कृषि संचालक की ओर से गठित जांच समिति गठित के प्रतिवेदन के आधार पर वसूली आदेश 24 मार्च को ही निरस्त हो चुका है। आदेश की कॉपी में हस्ताक्षर के लिए कार्यालय लिपिक ने नोटशीट के साथ प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी के पास भेज दिया था। लेकिन उन्होंने सर्विस बुक में दर्ज वसूली आदेश निरस्तीकरण को काट दिया और नोटशीट भी फाड़ दी।



सितंबर-2020 से हो रही मानसिक-आर्थिक प्रताड़ना

फरियादी अधिकारी ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया कि उन्हें उर्मिला धुर्वे सितंबर-2020 से मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। साथ ही सेवा के अंतिम समय में भी बाधाएं उत्पन्न कर रही हैं ताकि पेंशन प्रकरण में परेशानी हो। फरियादी ने जब व्यक्तिगत रूप से अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें जबलपुर के वरिष्ठ अफसरों के आदेश से कोई फर्क नहीं पड़ता। पीड़ित अधिकारी आरएल यादव ने कलेक्टर से आग्रह किया कि मामले की गंभीर जांच कराकर शीघ्र समाधान कराएं।
Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
इनिशिएटिव | दूसरे राज्यों फंसे लोगों को घर वापस लाने राज्य सरकार ने सात IAS अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
Image
हल्दी करेली... डिंडौरी के मिनी गोवा में परिवार के साथ उठाइए आउटिंग का आनंद मगर गंदगी न फैलाएं
Image