CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में बुधवार काे 811 सैंपल्स में से सिर्फ 35 लोग निकले कोरोना संक्रमित, 78 मरीज डिस्चार्ज; आज रिकॉर्ड 919 व्यक्तियों ने कराई जांच

  • 14 अप्रैल से अब तक 36 दिन में जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से रिकॉर्ड 2569 व्यक्तियों को मिली छुट्‌टी
  • Highlights | Active Case : 547 | All-time Case : 4411 | Today Discharge : 78 | Overall Discharge : 3839 | Total Death : 25



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले में बुधवार की शाम तक कुल 811 सैंपल्स में से सिर्फ 35 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, 78 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर आज जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ने बताया कि आज जिले के रिकॉर्ड 919 नागरिकों ने कोविड टेस्टिंग कराई है, जबकि 551 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है। अब एक्टिव केस 547 पर आ गए हैं। वहीं, ऑलटाइम मरीजों की संख्या 4411 और ओवरऑल डिस्चार्ज केस 3839 हैं। अभी तक जिलेभर के 93950 नागरिकों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। जिले में महज 36 दिन में रिकॉर्ड 2569 मरीज कोरोना से जंग जीतकर सकुशल घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में 381 संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन और 155 लोगों काे जिला अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। 11 गंभीर मरीजों का इलाज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में जारी है। अब तक जिले के 25 नागरिक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

14 अप्रैल से आज तक स्वस्थ हुए मरीज 👇

  • 19 मई, बुधवार : 78
  • 18 मई, मंगलवार : 118
  • 17 मई, सोमवार : 66
  • 16 मई, रविवार : 84
  • 15 मई, शनिवार : 126
  • 14 मई, शुक्रवार : 94
  • 13 मई, गुरुवार : 72
  • 12 मई, बुधवार : 165
  • 11 मई, मंगलवार : 16
  • 10 मई, सोमवार : 19
  • 09 मई, रविवार  : 28
  • 08 मई, शनिवार : 36
  • 07 मई, शुक्रवार : 13
  • 06 मई, गुरुवार : 68
  • 05 मई, बुधवार : 41
  • 04 मई, मंगलवार : 64
  • 03 मई, सोमवार : 110
  • 02 मई, रविवार : 90 
  • 01 मई, शनिवार : 83
  • 30 अप्रैल, शुक्रवार : 126
  • 29 अप्रैल, गुरुवार : 40
  • 28 अप्रैल, बुधवार : 11
  • 27 अप्रैल, मंगलवार : 115
  • 26 अप्रैल, सोमवार : 133
  • 25 अप्रैल, रविवार : 37
  • 24 अप्रैल, शनिवार : 145
  • 23 अप्रैल, शुक्रवार : 127
  • 22 अप्रैल, गुरुवार : 101
  • 21 अप्रैल, बुधवार : 20
  • 20 अप्रैल, मंगलवार : 05
  • 19 अप्रैल, सोमवार : 52
  • 18 अप्रैल, रविवार : 65
  • 17 अप्रैल, शनिवार : 71
  • 16 अप्रैल, शुक्रवार : 64
  • 15 अप्रैल, गुरुवार : 58
  • 14 अप्रैल, बुधवार : 29 
Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
हल्दी करेली... डिंडौरी के मिनी गोवा में परिवार के साथ उठाइए आउटिंग का आनंद मगर गंदगी न फैलाएं
Image