CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में गुरुवार को 1042 सैम्पल्स में से सिर्फ 06 लोग निकले कोरोना संक्रमित, स्वस्थ होने पर 66 मरीजों को मिली छुट्‌टी

  • चार दिन में जिलेभर में सामने आए सिर्फ 29 नए कोरोना मरीज, 258 व्यक्ति कोरोना को हराकर सकुशल पहुंचे घर 

  • Highlights | Active Case : 139 | All-time Case : 4576 | Today Discharge : 66 | Overall Discharge : 4409



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले में गुरुवार को 1042 सैम्पल्स की जांच में सिर्फ 06 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग के DMO ब्रजेश पटेल ने बताया कि आज जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से 66 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में एक्टिव केस घटकर 139 पर आ चुके हैं। अब ऑलटाइम कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4576 पर पहुंच चुकी है। वहीं, अब तक 4409 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर सकुशल घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए आज जिले के 1000 से अधिक लोगों की सैंपलिंग कराई है। वहीं, जिलेभर के एक लाख से अधिक नागरिकों की जांच हो चुकी है। अब तक कोरोना संक्रमण से जिले के 28 नागरिक जान गंवा चुके हैं। बता दें कि जिले में चार दिन में सिर्फ 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं। आज के 06 केस सहित बुधवार को 05 और मंगलवार व सोमवार को 09-09 केस सामने आए हैं। जबकि चार दिन में 258 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image