City Achiever | शासकीय माध्यमिक शाला प्राचीन डिंडौरी के शिक्षक संजय तिवारी को 06 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से मिलेगा 'राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार'

  • स्कूल शिक्षा में नवाचारी प्रयासों के लिए लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल ने 20 अगस्त को घोषित किया था प्रदेश के 23 चयनित शिक्षकों का चयन



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/भोपाल

शासकीय माध्यमिक शाला प्राचीन डिंडौरी के नवाचारी शिक्षक संजय तिवारी को 06 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से 'राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार' प्रदान किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल ने 2020 के पुरस्कार के लिए 27 अगस्त को संजय का नाम घोषित किया था। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रदेश के 23 सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें संजय का नाम 10वें नंबर पर है। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार दोपहर 03:00 से शाम 04:30 बजे तक किया जाएगा। संचालनालय ने ऑनलाइन आवेदन के जरिए शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चुना था। डिंडौरी से चयनित शिक्षक संजय तिवारी स्कूल शिक्षा में नए-नए प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं। वह स्कूल में बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा देने की दिशा में प्रयासरत हैं। उन्हें ₹25 हजार की नकद राशि सहित शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। संजय ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया, 'यह पुरस्कार पिता स्व. ओंकार प्रसाद तिवारी को समर्पित करता हूं। वह मुझसे लाख गुना श्रेष्ठ शिक्षक थे। उनके हिस्से का पुरस्कार आज मुझे मिला है। मेरी मां मिथलेश तिवारी ने मुझे रचा, जिससे यहां तक पहुंच सका हूं। साथ ही मेरे भाई सतीश व संदीप तिवारी, बहन सरिता और पत्नी सुमन ने भी हमेशा मुझ पर भरोसा किया। बेटी अनुजा और बेटे ओसम ने ऑनलाइन नामांकन भरने में सहयोग किया। इन सभी की वजह से मुझे यह पुरस्कार हासिल हो रहा है।'

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी सूची 👇

Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Dindori Collector Transfer | 14 साल में मिली थी कलेक्टरी, 08 महीने में ही छिन गई; नेहा मारव्या OUT, अंजू भदौरिया IN
Image
BIG UPDATE | डिंडौरी जिले के जागरूक सरकारी मुलाजिम ने नहीं चलने दी ट्राइबल असिस्टेंट कमिश्नर की मनमर्जी, हाई कोर्ट ने भी दिया साथ
Image
DDN UPDATE | एक छत के नीचे एकजुट होकर डिंडौरी के पत्रकारों ने की आमसभा, पारदर्शिता के साथ 'जिला पत्रकार संघ' के पुनर्गठन पर बनी सहमति
Image
SOCIAL CAUSE | भारतीय किसान संघ डिंडौरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने जिला अस्पताल में भर्ती सिकल सेल पीड़ित बच्चे के लिए किया 'A+' रक्तदान
Image