DDN Update | डिंडौरी माझी समाज ने निषादराज जयंती को लेकर की जरूरी बैठक, 17 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा शृंगवेरपुर के राजा का जन्मोत्सव



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी माझी समाज ने रविवार को मां नर्मदा पुल पार निषादराज जयंती को लेकर जरूरी बैठक का आयोजन किया। इसमें तय किया गया कि 17 अप्रैल को जिले में धूमधाम से शृंगवेरपुर के राजा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बैठक में जिले के नागरिकों से अपील की गई कि उत्सव में ज्यादा से ज्यादा से संख्या में शामिल हों। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शिवराम बर्मन, बॉबी बर्मन, अजय बर्मन सहित माझी समाज के सदस्य मौजूद थे। बता दें कि निषादराज निषादों के राजा का उपनाम है। वह शृंगवेरपुर के राजा थे। उनका नाम गुह था। वह निषाद वंश के थे उन्होंने ही वनवासकाल में भगवान श्रीराम, माता सीता और वीर लक्ष्मण को नगर में रात्रि विश्राम का आश्रय दिया था। निषाद वंशीय आज भी इनकी पूजा करते हैं। निषादराज ने केवट के जरिए प्रभु श्रीराम को गंगा पार कराया। 

Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image