DDN Update | शहपुरा SDM अंजू विश्वकर्मा ने ब्लॉक के 31 हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों के प्रिंसिपल्स के साथ की बैठक, संस्था की भूमि का सीमांकन कराने को कहा

  • हॉस्टल्स में स्टूडेंट्स की सेहत के लिए कड़ाई से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के दिए निर्देश
  • स्कूलों की लाइब्रेरी और प्रैक्टिकल लैब बनाने या अपग्रेडेशन के लिए करें SMDC फंड का उपयोग



डीडीएन रिपोर्टर | शहपुरा 

शहपुरा SDM अंजू विश्वकर्मा ने गुरुवार को शहपुरा जनपद पंचायत में ब्लॉक के 31 हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के प्रिंसिपल्स के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार ने हॉस्टल्स खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। लिहाजा, स्टूडेंट्स की सेहत का ध्यान रखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। बैठक में स्कूलों की जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी सहित पेयजल व बिजली व्यवस्था, बाउंड्री वाॅल, खेल मैदान, एसएमडीसी फंड में उपलब्ध राशि के बारे में चर्चा की गई। SDM ने कहा, स्कूलों की जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इसलिए RI और पटवारियों के जरिए सीमांकन कराया जा रहा है। सभी स्कूल प्रभारी अपनी संस्था की भूमि का सीमांकन अनिवार्य रूप से कराएं। स्कूलों के एसएमडीसी फंड में उपलब्ध राशि का उपयोग स्टूडेंट्स के हित में किया जाए। उपलब्ध राशि से लाइब्रेरी या प्रयोगशाला तैयार कराने के निर्देश भी SDM ने स्कूल प्रभारियों को दिए। 



रोजाना करें मोहल्ला क्लासेस का मुआयना

SDM ने संकुल प्राचार्यों से कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में संचालित मोहल्ला क्लासेस का मुआयना प्रतिदिन करें। शिक्षकों के मनमाने ढंग से मोहल्ला क्लास में देरी से पहुंचने या अनुपस्थित रहने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। SDM ने शहपुरा BRC को मोहल्ला क्लासेस की माॅनिटिरंग करने के निर्देश दिए। बैठक में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, संजय सिंह तोमर, BRC जीपी साहू, BAC कृष्ण कुमार अग्रवाल सहित ब्लॉक के हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे। 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image