DDN Sports | डिस्ट्रिक्ट इलेवन ने बनाया 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप' का सबसे बड़ा स्कोर (237), SF पुलिस सिर्फ 34 रन पर ऑलआउट; लकी की सेंचुरी, विनय ने झटके 06 विकेट

  • डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए दो मैचों में हुई रिकॉर्ड की बारिश
  • डिस्ट्रिक्ट इलेवन के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए की 125 रनों की साझेदारी, रविवार से होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले
  • डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड (कल्पना स्टेडियम) पर आयोजित 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021' में शनिवार को खेले गए दो मैचों में रिकॉर्डों की जमकर बारिश हुई। डिस्ट्रिक्ट इलेवन और SF पुलिस के बीच हुए दिन के पहले मैच में डिस्ट्रिक्ट ने टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर (237) बनाया। यह मैच 12 ओवर्स का था। डिस्ट्रिक्ट के ओपनर लकी अली और पीतांबर मरावी ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की रिकाॅर्ड पार्टनरशिप की। मैच में लकी ने 13 छक्कों और 08 चौकों की मदद से 117 रन बनाए। मैच की शुरुआत में नगर के पत्रकार आशीष शुक्ला, पीयूष उपाध्याय और आशीष श्रीवात्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर है। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मेंबर हबीब-उर-रहमान खान और करामत अली ने बताया कि टूर्नामेंट में रविवार से क्वार्टर फाइनल राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।

पहले मैच में हुई रनों की बरसात, पीतांबर ने बनाए 68 रन

SF पुलिस और डिस्ट्रिक्ट इलेवन के बीच खेले गए पहले मैच में डिस्ट्रिक्ट ने पहले बल्लेबाजी की। ओपनर लकी अली और पीतांबर मरावी ने SF पुलिस के गेंदबाजों को शुरुआत से ही आड़े हाथों लेते हुए पहले विकेट के लिए 125 रन ठोंक डाले। लकी ने 117 और पीतांबर ने 68 रनाें की आतिशी पारी खेली। वन डाउन बल्लेबाजी करने उतरे डीजे ने भी ताबड़तोड़ 48 रन बनाए। इस तरह डिस्ट्रिक्ट इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर्स में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी SF पुलिस की टीम पहले ही ओवर से हार मान चुकी थी। डिस्ट्रिक्ट के गेंदबाज विनय ने 03 ओवर्स में 06 विकेट झटककर SF पुलिस की टीम को महज 34 रनों के स्कोर पर सिमेट दिया। SF पुलिस यह मैच 204 रन से हार गई। मैच में बड़े अंतर से हार का रिकॉर्ड भी बना। कमेटी ने लकी (117 रन) और विनय (06 विकेट) को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया। 

डिस्ट्रिक्ट इलेवन-2 ने कटरा इलेवन को 06 विकेट से हराया

पहले मैच के खुमार के बीच दिन के दूसरे मुकाबले में डिस्ट्रिक्ट इलेवन-2 और कटरा इलेवन के बीच टक्कर हुई। कटरा इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन डिस्ट्रिक्ट-2 की सधी गेंदबाजी और कसी फील्डिंग की बदौलत 11 ओवर्स में 52 रन ही बना सकी। डिस्ट्रिक्ट-2 के नदीम खान ने पॉइंट पर हैरतअंगेज कैच लपका।  जवाबी पारी खेलने उतरी डिस्ट्रिक्ट-2 ने 07 ओवर में 04 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैच में नम: शिवाय मरकाम और अंकित ने निष्पक्ष अंपायरिंग की। नाज़िम खान और भानू सोलंकी ने ऑडियंस को मैच का आंखोंदेखा हाल सुनाया। 


Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
हल्दी करेली... डिंडौरी के मिनी गोवा में परिवार के साथ उठाइए आउटिंग का आनंद मगर गंदगी न फैलाएं
Image