Achievers Of Town | राष्ट्रीय जनजातीय विश्विविद्यालय, अमरकंटक के दीक्षांत समारोह में डिंडौरी की तृप्ति को BA (इंग्लिश) और कूंड़ा के विकास को MA (सोशल वर्क) में मिला गोल्ड मेडल




डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के युवा कला, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। नगर की होनहार स्टूडेंट तृप्ति मरकाम और कूंड़ा निवासी युवा समाजसेवी विकास कुमार चंदेल को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्विविद्यालय, अमरकंटक द्वारा सोमवार को आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह में सत्र 2019 के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है। जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर व MPPSC समिति के सदस्य डॉ. देवेंद्र मरकाम और भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नरबदिया मरकाम की बेटी तृप्ति को BA (इंग्लिश) और ग्रामीण किसान नेमसिंह चंदेल और गृहिणी उर्मिला चंदेल के बेटे विकास को MA (सोशल वर्क) में यह उपलब्धि हासिल हुई है। समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक', विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रो. धीरेंद्र पाल सिंह, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. मुकुल शाह, कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी आदि अतिथियों के रूप में मौजूद थे। 

बीते 08 साल से सोशल वर्क में एक्टिव विकास

विकास चंदेल ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया, वह बीते 08 साल से सोशल सर्विस में एक्टिव हैं। उन्होंने गांव से स्कूली शिक्षा लेने के बाद एक्सीलेंस स्कूल, डिंडौरी में 12वीं तक पढ़ाई की। फिर राष्ट्रीय जनजातीय विवि, अमरकंटक से B.Sc और B.Ed की डिग्री ली। यहीं से विकास ने मास्टर ऑफ सोशल वर्क की पढ़ाई की और PhD के लिए भी चुने गए हैं। वह डिंडौरी जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सर्पदंश जागरुकता, रक्तदान शिविर, कैरियर काउंसलिंग आदि एक्टिविटीज कर चुके हैं।

तृप्ति को केंद्रीय मंत्री से मिल चुका है अवॉर्ड

तृप्ति मरकाम स्कूल लाइफ से ही होनहार स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई डिंडौरी के धमनगांव और मंडला स्थित केंद्रीय विद्यालय से की है। वह 26 जनवरी 2020 को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में भारत के 100 चयनित स्टूडेंट्स के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. पोखरियाल से अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी हैं। उन्हें सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पुरस्कृत कर चुके हैं। तृप्ति ने केंद्रीय विद्यालय, धमनगांव से 10वीं की परीक्षा में जिलास्तर पर बेहतर अंक हासिल किया था।
Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image