Movie Screening | 'एक अंक' में जल संरक्षण के लिए चेतना के राग छेड़ने की गुजारिश लेकर आए बिजू और गौरी

  • नदियों के संरक्षण पर केंद्रित भारत की पहली बॉलीवुड फिल्म 'एक अंक' की यात्रा पहुंची लखनऊ, स्पेशल स्क्रीनिंग में आए उप्र के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह 
  • डायरेक्टर प्रभात कुमार, एक्टर यजुवेंद्र प्रताप सिंह, एक्ट्रेस प्रीति शुक्ला सहित फिल्म यूनिट मेंबर्स रहे मौजूद, फिल्म की कहानी में भविष्य का अलार्म
  • डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म ‘डिंडौरीडॉटनेट’ फिल्म का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर

डीडीएन रिपोर्टर | लखनऊ/डिंडौरी

भारत की जीवनदायिनी नदियों के संरक्षण पर बनी पहली कमर्शियल बॉलीवुड फिल्म ‘एक अंक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रविवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित साहू पीवीआर में की गई। ईवेंट के चीफ गेस्ट उत्तरप्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह रहे। फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रहे अभिनेता यजुवेंद्र प्रताप सिंह, डायरेक्टर प्रभात कुमार, प्रोड्यूसर डॉ. नीरू शर्मा व सीपी शर्मा, अभिनेत्री प्रीति शुक्ला सहित फिल्म की यूनिट मौजूद थी। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म ‘डिंडौरीडॉटनेट’ फिल्म का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर है। अभिनेता यजुवेंद्र ने बताया कि यह महज एक फिल्म नहीं, बल्कि मानव समुदाय के भविष्य का अलार्म भी है। आज से कुछ वर्षों बाद हमें पीने के पानी के लिए कितना संघर्ष करना पड़ सकता है और उस बुरे वक्त को टालने के जतन बताने के लिए ही ‘एक अंक’ का कॉन्सेप्ट बड़े परदे पर उतारा गया है। यजुवेंद्र ने कहा, ‘एक अंक’ सिनेमा में एक अनूठा प्रयोग... एक अलग कोशिश है। फिल्म में चेतावनी है कि ‘अगर आज नहीं सहेजा नदियों का जल तो बूंद-बूंद को तरसेंगे कल।’ प्रोडक्शन, डायरेक्शन और एक्टिंग टीम ने कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह को स्क्रीनिंग में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया।



सोनू निगम ने गाया फिल्म का टाइटल ट्रैक 'एक अंक से ही होवे...' 

फ़िल्म ‘एक अंक’ में ऑडियंस को गीत-संगीत, क्यूट रोमांस के साथ एंटरटेन्मेंट कंप्लीट पैकेज भी मिलेगा। सोनू निगम की आवाज में फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘एक अंक से ही होवे गिनती की शुरुआत...’ बार-बार सुनने लायक है। सिंगर पलक मुछाल, पेपॉन, पुनीत अवस्थी, देव नेगी और रैपर पैरी-जी के गाए गाने भी सुनने लायक हैं। डायरेक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि ‘एक अंक’ नदी संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बनने वाली भारत की पहली हिंदी फ़िल्म है। उन्नति की राह पर चलते हुए इंसानों ने बहुत सी चीजों को अनदेखा कर दिया है, जिनमें प्रकृति और जीव-जंतु सबसे अहम हैं। पूरी यूनिट की कड़ी मेहनत के बाद ‘एक अंक’ चरितार्थ हो पाया है। फिल्म के लिए एक ऐसी टीम की जरूरत थी जो कॉन्सेप्ट को समझ सके और विज़न से जुड़ सके। सबसे बड़ी तलाश थी मुख्य किरदार “बिजू” निभाने के लिए सहज, सरल, सुलझे हुए एक्टर और सिंपल, स्वीट, समझदार एक्ट्रेस की, जो यजुवेंद्र और प्रीति शुक्ला पर आकर खत्म हुई।


कर्णप्रिय गीत-संगीत और गंभीर कहानी के साथ सामाजिक संदेश

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि फिल्म में कर्णप्रिय गीत-संगीत और गंभीर कहानी के साथ सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गई है। यह ऐसा मसला है, जिस पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते। आज की तेज भागती जिंदगी में भी विषय की गहराई को समझकर अथक परिश्रम के बाद फिल्म बनाने वाली टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने समाज का ध्यान एक ऐसे मुद्दे की ओर खींचा है, जिसके न केवल मनुष्य बल्कि जीव-जंतु और वनस्पतियों का भी जीवन निर्भर है। जरा, सोचिए कि अगर प्रकृति से नदियां समाप्त हो गईं तो कितना भयावह दृश्य होगा। समूची मानव जाति सहित जल पर निर्भर तमाम विषयों का अस्तित्व नहीं रहेगा। फिल्म में चेतावनी भी है कि अगर हमने समय रहते नदियों को नहीं सहेजा तो अपनी और प्रकृति की बर्बादी के लिए हम खुद ही जिम्मेदार हैं। हम कम से कम अपनी भावी पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए यह काम कर सकते हैं। भारत में नदियों को माता माना गया है, ऐसे में नदियों का दोहन करना जरा भी उचित नहीं है।


Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image