Guest In Town | आईसेक्ट संस्था के डायरेक्टर और रवींद्रनाथ टैगोर विवि के चांसलर संतोष चौबे पहुंचे डिंडौरी, जाहिर की जिले में उद्योग स्थापित करने की इच्छा

  • संतोष चौबे की धर्मपत्नी विनीता चौबे भी आईं साथ, आईसेक्ट के जिला प्रबंधक केएस राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने की मुलाकात


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी 

इंडियन सोसायटी ऑफ एक्स्ट्रा कॉरपोरल टेक्नोलॉजी (आईसेक्‍ट) संस्था के डायरेक्टर और रवींद्रनाथ टैगोर विश्विविद्यालय (RNTU), भोपाल केे चांसलर संतोष चौबे अपनी धर्मपत्नी विनीता चौबे के साथ रविवार को डिंडौरी के मेहमान बने। उन्होंने आईसेक्ट के जिला प्रबंधक केएस राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत से भेंटकर जिले में शिक्षा, साहित्य और कला की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। शिक्षा, साहित्य और लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति अवॉर्ड प्राप्त कर चुके संतोष चौबे ने जिले में उद्योग स्थापित करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि डिंडौरी की सीमा में प्रवेश करते ही उन्हें यहां उद्योग स्थापित करने का आइडिया आया। वह जल्द ही भोपाल से टीम भेजकर जिले में सर्वे कराएंगे। उन्होंने आईसेक्ट की डिंडौरी ब्रांच पहुंचकर स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन दिया और कंप्यूटर में महारत हासिल करने की बात कही। विजिट के दौरान आईसेक्ट के रीजनल मैनेजर निशांत श्रीवास्तव, मंडला जिला प्रबंधक प्रमोद निंबलकर सहित जबलपुर के प्लेसमेंट ऑफिसर भी मौजूद थे। 

बता दें कि आईसेक्ट ग्रुप की ओर से वर्तमान में देश में 05 यूनिविर्सटीज का संचालन किया जा रहा है। भारत के 29 राज्यों में आईसेक्ट की 20 हजार ब्रांचेस चल रही हैं। इनके जरिए स्टूडेंट्स को आईटी और बैंकिग सहित अन्य बड़े सेक्टर्स में प्लेसमेंट दिया जा रहा है। 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image