डिंडौरी | नगर के प्रतिष्ठित विद्वान पंडित स्व. सूरज प्रसाद गौतम की स्मृति में मां नर्मदा गंज में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण कथा का शुभारंभ



  • वार्ड-09 निवासी मुख्य यजमान श्रीमती चैनवती देवी गौतम के नाती युवा कथावाचक शास्त्री पंकज गौतम के श्रीमुख से सुनाई जा रही कथा 



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


डिंडौरी नगर के प्रतिष्ठित विद्वान पं. स्व. सूरज प्रसाद गौतम (छांटा वाले महाराज) की स्मृति में मां नर्मदा गंज में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। वार्ड-09 निवासी श्रीमती चैनवती देवी गौतम पुराण की मुख्य यजमान हैं। अन्य यजमानों में श्रीमती माया देवी तिवारी और पं. जगदीश प्रसाद गौतम शामिल हैं। वाराणसी धाम के सुप्रसिद्ध संस्कृत विश्वविद्यालय से शास्त्री युवा कथावाचक पंकज गौतम पुराण के मुख्य पुरोहित हैं। कथा के आयोजक पं. रामचंद्र गौतम ने बताया कि 13 अक्टूबर तक चलने वाले पुराण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पूर्ण पालन किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि कथा स्थल पहुंचकर हाथों को सैनिटाइज करें और कथा के दौरान मास्क का उपयोग जरूर करें।




श्रीमद्भागवत पुराण से प्रेरणा लेकर सफल बनाएं मानव जीवन 


कथा में गुरुवार को अनेक प्रेरक प्रसंगों का वर्णन किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि श्रीमद्भागवत पुराण से प्रेरणा लेकर मानव जीवन को किस तरह सफल बनाया जा सकता है। कथा में शास्त्री पंकज गौतम ने नारद जी और व्यास संवाद, राजा परीक्षित को ऋषि का श्राप आदि प्रसंगों को वर्णन किया। उन्होंने बताया कि पुराण में शुक्रवार को प्रह्लाद और ध्रुव चरित्र का वर्णन किया जाएगा। कथा प्रारंभ होने से आयोजन समिति के सदस्यों ने दो गज की दूरी के साथ कलश यात्रा निकालकर परंपराओं का निर्वहन किया।  




Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image