समनापुर के बैगा परिवारों की मदद को आगे आए समाजसेवी; घर-घर जाकर दे रहे मुफ्त राशन, जरूरत की अन्य वस्तुएं

  • जिलेभर में लॉकडाउन के बीच सामने का आया समाजसेवा का राहतभरा चेहरा, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान, ग्रामीणों के लिए भी बनाए 'वन मीटर डिस्टेंस सर्कल'

  • वाहनों में भरकर गांव के लोगों को उपलब्ध करा रहे दाल, चावल, सब्जी, तेल, शक्कर जैसी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली अनिवार्य वस्तुएं



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


डिंडौरी के समनापुर स्थित बैगा क्षेत्र ददरा टोला में स्थानीय युवा समाजसेवियों ने जरूरतमंद परिवारों को राशन समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहे हैं। गुरुवार को काफी संख्या में गरीब-अहसाय लोगों के बीच विभिन्न प्रकार की जरूरी चीजें बांटी गईं। लॉकडाउन के कारण कई परिवारों के सामने खाने-पीने चीजों की भारी दिक्कतें पैदा हो गईं हैं। ऐसी घड़ी में इन समाजसेवियों का यह प्रयास ग्रामीणों को काफी राहत देगा। लोगों को वस्तुएं देते समय सभी सदस्य कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव पर भरपूर ध्यान रहे हैं। चेहरे पर मास्क और हाथों में सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए एक मीटर की दूरी पर डिस्टेंस सर्कल बनाया गया है। ग्रामीण भी सावधानी पूर्वक इन गोलों के बीच आकर सामग्री स्वीकार कर रहे हैं। समनापुर के ददरा टोला में ज्यादातर बैगा आदिवासी निवास करते हैं। वे जीवनयापन के लिए दैनिक मजदूरी करते हैं। कई परिवार जलाऊ लकड़ी दूसरे गांवों में बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं, लेकिन जिले में लाॅकडाउन घोषित होने से  लकड़ी बेचने नहीं जा पा रहे हैं। इस स्थिति में भोजन-पानी का संकट होना स्वाभाविक है। ऐसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने की दिशा में स्थानीय समाजसेवियों की पहल तारीफ के काबिल है।



स्थानीय पुलिस, मीडिया और राजनीतिक लोग भी कर रहे मदद


समाजसेवियों की पहल को बीजेपी मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, मीडिया और पुलिस भी भरपूर सहयोग कर रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन के जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। जनता कर्फ्यू के दिन ही प्रदेश सरकार ने 31 अप्रैल तक प्रदेश में लॉकडाउन के आदेश किए थे। वहीं, 24 मार्च को प्रधानमंत्री ने भारत में 21 दिन तक लॉकडाउन की घोषणा की। इसका पालन कराने के लिए पुलिस, प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। आपात सेवाओं को दोपहर 12 से 3 बजे तक सुचारू रखा गया है। लॉकडाउन के चलते गरीब-अहसाय लोग बेहद परेशान हैं। उनके सामने कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही है। ऐसे में समनापुर मुख्यालय के समाजसेवियों और मीडिया कर्मियों ने गरीबों को मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इस पहल में गोरा राय, पप्पू पड़वार, बलदाऊ पाठक, सुरेश साहू, राजकुमार दुबे, कल्याण पाठक, छोटू झारिया, लखन बर्मन, अमित सेन आदि समाजसेवी शामिल हैं। 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image