महिला शक्ति संवर्धन नेतृत्व संवाद 8 मार्च को, युवा सरपंच ऋतु पंद्राम और गोंडी चित्रकार चंपीबाई श्याम होंगी वक्ता





  • इंटरनेशनल वुमंस डे पर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) का आयोजन

  • नर्मदा पुल पार स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

 

महिला सशक्तीकरण पर सयुक्त राष्ट्र संघ में अपनी बात रख चुकीं और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से युवा सरपंच का खिताब जीतने वाली रेखा पंद्राम 8 मार्च को डिंडौरी की मेहमान होंगी। वे मां नर्मदा पुल पार स्थित सामुदायिक भवन में दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले नारी शक्ति संवर्धन नेतृत्व संवाद में शिरकत करेंगी। उनके साथ पाटनगढ़ की विशिष्ट गोंडी चित्रकार चंपीबाई सैयाम, महिला सशक्तीकरण की पैराेकार निशात अरशी और रेखा पंद्राम भी मौजूद रहेंगी। 


कार्यक्रम का आयोजन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संस्था की ओर से किया जा रहा है। इसका मुख्य विषय नारी सशक्तीकरण है। इसमें ऋतु, चंपीबाई, रेखा बाई और निशात महिलाओं का समाज में स्थान और योगदान पर चर्चा करेंगी। कार्यक्रम में नारी शक्ति के स्वाभिमान को जगाने, स्वावलंबी बनाने और शैक्षणिक, सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों में दखल का वर्णन किया जाएगा। इस मौके पर जयस जिला प्रभारी श्यामकुमारी धुर्वे, जिला अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम, सचिव दिग्विजय मरावी, उपाध्यक्ष जिया पेंद्राम, दीपक मसराम, नगीना धुर्वे, कृष्णपाल तेकाम, वीरेन्द्र तेकाम आदि मौजूद रहेंगे। 





Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image