इंटरनेशनल संवाद-ट्राइबल कॉन्क्लेव में मंडला जिले के लोक कलाकारों ने लिया हिस्सा

हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक परम्परा को जमशेदपुर में आयोजित काॅनक्लेव में मिली सराहना


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/मंडला/जमशेदपुर


डिंडौरी-मंडला क्षेत्र की आदिवासी कलाएं और परंपरा पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र हैं। इस क्षेत्र के लोक कलाकारों ने कई बड़े मंचों पर अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। इसी क्रम में हाल ही में जमशेदपुर में आयोजित पांच दिनी इंटरनेशनल संवाद-ट्राइबल कॉन्क्लेव में मंडला जिले के लोक कलाकारों ने लिया हिस्सा और अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। 



मंडला जिले के चार ट्रेडिशनल हीलर्स और छह लोक कलाकारों ने टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर में आयोजित इंटरनेशनल काॅनक्लेव में जिले के गोंड-बैगा जनजाति की उपचार प्रथा, वन-औषधियों और उनके उत्पादों को प्रदर्शित किया। सभी कलाकार जिले की समृद्ध कला और सभ्यता का परिचय देकर देशभर से आए प्रतिनिधियों के बीच सराहना का पात्र बने। 



मवई विकासखंड के कलाकार चरन परते, रुकमणी सुरेश्वर, पूरन सिंह पन्द्रे, कमलेश मार्को, शोभाराम परस्ते और शिवा भारती ने ट्राइबल कल्चर सेंटर में आयोजित प्रेरणा : आदिवासी समुदायों के बीच सामूहिक संघर्ष, बलिदान और सफलता की अविष्सनीय कहानियों से सीखना सत्र में प्रस्तुती दी। इन कलाकारों ने सुमरनी की प्रस्तुति दी, जिसे काफी सराहना मिली।


गोपाल मैदान में देश के विभिन्न राज्यों और विभिन्न देशों के ट्रेडिशनल हीलर्स ने अपनी देश् चिकित्सा पद्धतियों का जीवंत प्रदर्शन किया। साथ ही नुस्खों और उत्पादों का स्टाॅल लगाया। मंडला जिले के ट्रेडिशनल हीलर्स ने भी स्टॉल लगया। इसमें गजेन्द्र गुप्ता, लता सैयाम, सुरेश कुमार मरावी और करन सिंह ध्रुर्वे ने अपने क्षेत्र की वन-औषधियों समेत अन्य उपयोगी उत्पादों का प्रदर्शन किया। 


Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image